रांची : झारखंड विधानसभा सदन के पटल पर झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की ओर से वित्तीय वर्ष 20 25-26 के लिए सकल बजट अनुमान पेश किए जाने के बाद झारखंड विधानसभा सभागार मे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. बजट के विषय पर बिंदुवार रूप से विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने 145400 करोड़ का बजट पेश किया.
बजट को तीन सेक्टरों में बांटा
बजट को तीन सेक्टरों में बांटा गया गया है. इसमें सोशल सेक्टर में 62,840.45 करोड़ रुपये, इकॉनोमिक सेक्टर में 44,675.19 करोड़ और कॉमन सेक्टर में 37,884.36 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. 1,10,636 करोड़ 70 लाख रुपये राजस्व व्यय मद में खर्च होंगे. पूंजीगत व्यय के लिए 34,763.30 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. सरकार ने बजट में आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया है. इसके लिए लिये गये ऋण को चुकाने के लिए सरकार लगातार सिंकिंग फंड में निवेश कर रही है.
कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर किया फोकस
झारखंड के वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सरकार का फोकस कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर है. झारखंड सरकार केंद्र से अपना पैसा लेकर रहेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र का बकाया पैसा नहीं मिलने की वजह से विकास कार्य सुस्त पड़ जा रहे हैं. झारखंड सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में कृषि एवं संबंध प्रक्षेत्र, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पंचायती राज, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा प्रक्षेत्र, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, नागर विमानन, ऊर्जा, उद्योग भवन निर्माण, पर्यटन खेलकूद, कला संस्कृति, युवा कार्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस, गृह कारा, आपदा योजना और विकास आदि प्रक्षेत्रों पर बजट पर विशेष ध्यान रखा गया है.