रांची : झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा का सेमिनार 23 फरवरी को रांची करमटोली स्थित प्रेस क्लब में आयोजित किया गया. सेमिनार में झारखंड में विस्थापन के खिलाफ लड़ रहे सभी संगठन के नेता मौजूद थे. सेमिनार के उपरांत झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा पूर्व सांसद सह मोर्चा के अध्यक्ष भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस को संबोधित किया.
मुआवजा के बिना जमीन का अधिग्रहण
भुवनेश्वर मेहता ने कहा है कि सरकार के द्वारा 21 लाख एकड़ गैरमजरुवा जमीन भूमि बैंक में डाल दिया है. आधे जमीन में आदिवासी दलित का कब्जा है. इसमें घर बना हुआ है और खेती की जा रही है. 2016 तक जमीन का रसीद कट रहा था लेकिन अब उसे बंद कर दिया गया है. अभी इस जमीन में मीइनिंग और भारत माला रोड के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. लोगों को इसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के आज के सेमिनार में सरकार के इस रवैया का विरोध किया है. आगामी 24 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रणनीति बनी है. इस घेराव कार्यक्रम में 50000 लोग राज्य के विभिन्न जिलों से आएंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे.