रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्या ने उनका स्वागत किया. यहां वे लगभग एक घंटे तक रुके और महासचिव के साथ बैठक की. इसके बाद सीएम ने कहा कि आज जब उन्हें यह दायित्व मिला है, तो उनके मन में अनेक भावनाएं उमड़ रही हैं. यह कोई साधारण पद नहीं, बल्कि झारखंड की जनता के सपनों, संघर्षों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व है. (नीचे भी पढ़ें)
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष थे, उन्हें सर्वसम्मति से केंद्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. समिति ने उन्हें आगामी नई टीम की घोषणा के लिए अधिकृत किया है, उसी निमित्त पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय केंदीय अध्यक्ष पहुंचे है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि आगामी दो तीन महीने में पार्टी अपने नए निर्माणाधीन कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगा. जहां प्रत्येक सप्ताह सरकार के एक एक मंत्री बैठेंगे और आम लोगों की समस्या सुनेंगे. पार्टी को युवा अध्यक्ष मिला है. बाबूलाल के बयानों पर भी उन्होंने कटाक्ष किया.