रांची : राजधानी रांची के हरमू पार्टी कैंप कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा का 14, 15 अप्रैल को राजधानी रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम मे दो दिवसीय महाअधिवेशन की तैयारी और समीक्षा को लेकर रही. बैठक में आयोजन सह स्वागत समिति की पदाधिकार उपस्थित थे.
दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा
बैठक के उपरांत केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने बताया कि महाधिवेशन में झारखंड राज्य के अलावा दूसरे राज्य से भी पार्टी के प्रतिनिधि इस महाधिवेशन में शामिल होंगे. 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है. इसलिए कार्यक्रम का नाम बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है. जो द्वारा बनाए जाएगा उस द्वार का नाम स्व. जगन्नाथ महतो के नाम पर रखा जाएगा.
संविधान में संशोधन पर सलाह
कार्यक्रम सफल हो उसके लिए कमेटी के सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसी को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा की प्रक्रिया के तहत संविधान में संशोधन या सलाह आता है तो उसे महाधिवेशन के दौरान रखा जाएगा. पार्टी के प्रतिनिधियों का जो सुझाव आएगा. उसपर जो बहस होगी उसके बाद जो निर्णय होगा उस निर्णय को संविधान में समाहित करेंगे.