Home » Ranchi Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम डिलीट करने के मामले पर जतायी कड़ी आपत्ति, करार दिया साजिश
Ranchi Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम डिलीट करने के मामले पर जतायी कड़ी आपत्ति, करार दिया साजिश
रांची : भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने रांची संसदीय क्षेत्र में वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम डिलीट करने के मामले पर कड़ी आपत्ति जतायी है. राजधानी रांची के सांसद कार्यालय पत्रकारों से बात करते हुए इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया. रांची संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि लगभग 1लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से डिलीट दिखाया गया है, जो पूरी तरह से एक साजिश को दर्शाता है और संभवत यह साजिश राज्य सरकार के इशारे पर की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने एक तरह से ट्रायल के रूप में इस चुनाव में यह काम किया है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. साथ ही, मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है एवं जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.
मौके पर मौजूद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्त ने कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने की गड़बड़ी में 80 प्रतिशत बीएलओ एक धर्म विशेष से आते हैं. उनका यह एक ट्रायल था. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने कहा कि यह सब राज सरकार के संरक्षण पर की गई है. इसकी शिकायत हमने चुनाव आयोग से की है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने राजधानी रांची में नशे के सेवन के तेजी से बढ़ते प्रचलन को भी गंभीरता से उठाया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजधानी रांची में नशे का प्रचलन बेहद तेजी से बढ़ा है. विशेष तौर पर युवा वर्ग इसके शिकंजे में फंसता नजर आ रहा है. इसका दुष्परिणाम सामाजिक तौर पर दिखाई दे रहा है और युवा वर्ग पर इससे बेहद हे दुष्प्रभावित हो रहा है. बावजूद इसके शासन और प्रशासन इस गंभीर मामले की अनदेखी कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. झारखंड राज्य और राजधानी रांची को नशा मुक्त करने के लिए को लेकर हमारी ओर से 4 जून के बाद सर्वप्रथम पहल होगी और नशा मुक्ति के खिलाफ एक जन आंदोलन किया जाएगा.