रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से 150 सालों का लंबा सफर पूरा कर लिया गया है. इसको लेकर सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में अबतक के सफर और महत्वपूर्ण भुमिकाओं पर प्रकाश डाला गया. साथ ही इससे जुड़े लोगों को शुभकामनाएं भी दी गई. दिल्ली में भी समारोह का आयोजन किया गया था. वहां पर उप-राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
आयोजित समारोह में विमान पत्तन निदेशक आरआर मौर्य, नागर विमानन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक अशोक लकड़ा, रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रमेश कुमार आदि मौजूद थे.
वरिष्ठ वैज्ञानिक ने सभी का किया स्वागत
आयोजित समारोह में वरिष्ठ वैज्ञानिक एई कुजूर की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके पहले अतिथियों ने दीप जलाकर और केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया.
दिल्ली में उप-राष्ट्रपति थे मुख्य अतिथि
दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद थे. इसके अलावा सम्मानित अतिथि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री किरेन रिरिजू मौजूद थे.
स्मारिका का किया गया विमोचन
मौके पर 150 सालों के सफर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया. 1875 से आइएमडी और इसकी सेवाओं के विकास से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया. स्वदेशी रूप से विकसित निर्णय समर्थन प्रणाली, किसानों के लिए पंचायत मौसम सेवा, आइएमडी का मोबाइल ऐप और मौसमग्राम, जलवायु सेवाओं का राष्ट्रीय रुपरेखा का भी उद्घाटन अतिथियों की ओर से किया गया.