रांची ।
झारखंड में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक. इस बैठक में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जीएम केके वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राज्य में पिछले कई दिनों से बिद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रहने का मुद्दा उठा. इसे लेकर मंत्री जगन्नाथ महतो ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों को साफ निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जैना मोड़, चंदन कियारी और गिरिडीह थर्मल पावर ग्रिड बनकर तैयार है. उन्होंने इससे तत्काल बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए. इस दौरान विद्युत जीएम केके वर्मा ने भी राजधानी में जीरो कट पवार की बात कही. साथ ही यह आश्वासन दिया कि झारखंड के हरे एक जिले में जल्द ही 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी.