Home » RANCHI : 30 दिनों में पैसा डबल करनेवाला गिरफ्तार
RANCHI : 30 दिनों में पैसा डबल करनेवाला गिरफ्तार
पैसा डबल करने का झांसा देकर इन दिनों कई कंपनियां लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर भाग जा रही है. बावजूद लोग इससे सबस नहीं ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला झारखंड के डोरंडा से सामने आया है. यहां पर तो मात्र 30 दिनों में ही पैसा डबल करने का झांसा देकर एक युवक लाखों रुपये लेकर फरार हो गया था. इस बीच मामला थाने तक पहुंचमने पर पुलिस की ओर से संज्ञान में लिया गया और आरोपी को धर दबोचा गया. विभागीय कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
रांची : मात्र 30 दिनों में ही पैसा डबल कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोपी अभियान सिंह उर्फ राजपूत उर्फ चंदन उर्फ सरफराज को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी देवघर के रिखिया इलाके का रहनेवाला है.
भुक्तभोगी का कहना है कि आरोपी ने ड्रीम फाउंडेशन के नाम से एक कंपनी खोल रखा था. इसका कार्यालय भी था. वह सस्ते दामों में राशन भी उपलब्ध कराने का झांसा दिया करता था. 30 दिनों में जब रुपये वापस नहीं मिले तब लोगों ने कंपनी कार्यालय पर धावा बोल दिया था.