रांची : राजधानी रांची में दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद सदस्य और भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या से उनके समर्थकों में आक्रोश है. उनकी हत्या के बाद भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे और देखते ही देखते सड़क जाम कर दिया. घटना राजधानी के कांके चौक के पास की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड से आक्रोशित के कांके चौक के पास सड़क जाम करने से देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. इससे सड़क से होकर आवाजाही करनेवाले काफी परेशान रहें. (नीचे भी पढ़ें)
इधर, घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल एक अपराधी को धर-दबोचा है. साथ ही, घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. अब तक इस हत्याकांड से जुड़ी जो बात सामने आई है उसके मुताबिक जमीन विवाद को लेकर अनिल टाइगर की हत्या की गई है. हालांकि, फिलहाल पूरा मामला पुलिस की जांच का विषय बना हुआ है. मामले गहन जांच के बाद ही पुलिस के किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.