रांची ।
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के नेजामनगर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इससे आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की रात जमकर बवाल मचाया और पांच घरों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी के अलावा कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया. साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी के नेजामनगर के रहने वाले अमजद उर्फ जावेद का कुछ लोगों के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था. इस बीच उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी अमजद को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गये, लेकिन वह बच नहीं सका. उसने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद आस-पास के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने हिंदपीढ़ी के ही रहने वाले गोल्डन, शहनाज खातून, लंगड़ा बबलू और मोहम्मद मुख्तार के घरों को एक-एक कर आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर अमजद की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वैसे, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उसके बाद ही घटना को लेकर पुख्ता तौर पर कुछ कहने की बात कही जा रही है.
राजधानी की विधि-व्यवस्था पर उठे सवाल
इधर इस घटना के बाद राजधानी रांची की विधि व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. बता दें कि बीते दिनों ही बैखौफ अपराधियों ने रांची वीवीआइपी इलाके हरमू रोड में दिनदहाड़े एक महिला पर फायरिंग की थी. उसके बाद हिंदपीढ़ी में युवक की हत्या और उसके बाद हुये बवाल की घटना के बाद लोगों ने विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.