रांची : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल रांची महानगर, रांची ग्रामीण जिला और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक तथा सभी समविचारी हिन्दू संगठनों के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष धरना दिया गया और प्रदर्शन किया गया. इस बीच लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और तीखे नारे भी लगा रहे थे.
इन मांगों को उठाया
धरना पर बैठे लोगों ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. सा में मुर्शिदाबाद के जिहादियों को फांसी की सजा भी देने की मांग की. बंगाल में हिन्दुओं पर हिंसा बंद करने और ममता सरकार होश में आओ आदि के भी नारे लगाए.
डीसी के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन
धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिले के डीसी से मिला और राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा. इस बीच जिहादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में विहिप महानगर अध्यक्ष कैलाश केशरी, उपाध्यक्ष गोपाल पारिख, रांची ग्रामीण जिला मंत्री लाल लोकनाथ शाहदेव, बजरंग दल जिला संयोजक विक्रम साहू एवं अनिल तिवारी नीति थे शामिल थे.
धरना में ये थे शामिल
धरना में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, सुनील गुप्ता, प्रान्त मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन, युगल किशोर प्रसाद, पवन मंत्री, सिद्धार्थ सचदेवा, योगेश खेडवाल, अजय राजगढ़िया, प्रदीप मिश्रा, प्रकाशचंद्र सिन्हा आदि शामिल थे.