रांची : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु गांव के पास गुरुवार की दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आकर सीआरपीएफ 60 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कराकर रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 2024 के लिए कांग्रेस ने कमर कसी
बाइक पर सवार थे दो जवान
ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. कुछ जवान सायतबा कैंप से बाइक पर सवार होकर ईचाहातु पहुंचे थे. इसी दौरान एक बाइक जमीन के नीचे लगाए गए आईईडी की जद में आ गई. बाइक पर दो जवान सवार थे. इनमें से 60 बटालियन के कांस्टेबल सीएस मणि ब्लास्ट में घायल हो गए. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद घायल जवान को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद घायल जवान की स्थिति को देखते हुए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : 12 मई को चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, आसनसोल-टाटा मेमू पुरुलिया स्टेशन से होगी शार्ट-टर्मिनेट