रांची।
राजधानी रांची में शनिवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के मंत्री एवं विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं को गाँव-गाँव, घर-घर तक पहुंचाने और जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति देने की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.
सुखाड़ और सूबे में चल रहे विकास योजनाओं को गति देने और सरकार को अस्थिर करने की अटकलों को लेकर इस अहम् बैठक में खुल कर चर्चा हुई. सूत्र बताते हैं कि बैठक में 37 विधायक मौजूद थे, जबकि 11 विधायक नदारद थे. जो सियासी गलियारों में चर्चा बनी रही. वहीं बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में महागठबंधन की सरकार में शामिल मंत्रियों ने सरकार को अस्थिर करने वाली अटकलों पर खुल कर तो कहने से बचते रहे लेकिन इतना सवाल करने पर इतना जरुर कहा कि किसी भी स्थिति का महागठबंधन में सरकार में शामिल सभी दल मिल जुल कर सामना करेंगे. सरकार को अस्थिर करने को लेकर जो अफवाहें चल रही हैं उसका कोई आधार नहीं है. क्या कुछ कहा सरकार में शामिल मंत्री हफिजुल अंसारी, विधायक प्रदीप यादव और मंत्री आलम गीर आलम ने वह हम आपको सुनाते हैं