रांची।
जेसीआई रांची उड़ान का दो दिवसीय मेला ग्लिटस एंड ग्लैम मेला का आयोजन किया जा रहा है। 8 और 9 अक्टुबर को रांची क्लब के मल्टीपर्पस हॉल में होगा । इस सबंघ में अध्यक्ष निधि सर्राफ एवं सचिव प्रिया पोद्दार ने संयुक्त रूप से बताया कि 2 साल के बाद यह मेला लगया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मेले को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह हैं। उन्होंने बताया कि पूरी रांची इस मेले का काफी इंतजार रहता है। उनका कहना हैं कि रांची के लोगो के लिए दिपावली की खरीदारी के लिए यह मेला बिल्कुल उपयुक्त रहेगी। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से स्टॉल होल्डर्स आएंगे और 60 से ज्यादा स्टॉल लगेगी यहां गारमेंट्स, किड्स वेयर, फैशन वेयर, लाइफस्टाइल, डेकोरेशन, हाउसहोल्ड ,गिफ्ट आइटम, ज्वेलरी, क्रोकरी प्रमुख रूप से रहेंग।
ग्लिटस एंड ग्लैमके सबसे बड़े स्पॉन्सर तुलसियान ज्वेलरी को स्पॉन्सर शोटाइम वेडिंग एंड इवेंट्स एवं पार्टनर नंद वाटिका ग्रीन्स समृद्ध सुरभि ग्रीन एक्रेस एंड अदर्स रहेंगे। वही आकर्षक का केंद्र बिंदु रहेगा लाइव म्यूजिक तंबोला लकी ड्रॉ कूपन और भी बहुत कुछ अट्रैक्शन रहेगा जो इस मेले को खास बनाएगा । यहां फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की जाएगी मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पीपी जैसी राखी गंगवाल जैन है। इस मेले के लिए जेसी कविता डैम, जेसी रोली चौधरी ,जेसी पूजा केसरी, जेसी मोनिका अभय, संयोजक मंडली के सदस्य बनाया गया। मेले की जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने दी।