रांची : अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया की संघ के जो प्रशिक्षण होते हैं कार्यकर्ताओं के लिए वह पूरे वर्ष चलता रहता है. यह प्रशिक्षण विशेष तौर पर व्यक्ति निर्माण से जुड़ा है. इसी दृष्टिकोण से संघ के शैक्षणिक कार्य के लिए नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है. पिछले वर्ष जिसे संघ शिक्षा वर्ग प्रथम, द्वितीय और तृतीय कहा जाता था. अब संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम को ही संघ शिक्षा वर्ग कहा जाएगा. सामान्य स्वयंसेवक के लिए शिक्षक पूर्ण हो जाएगा. उसके पश्चात कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम और द्वितीय है. सामान्य स्वयंसेवक लिए तीन दिन का एक प्रारंभिक वर्ग होगा. फिर 7 दिन का एक प्राथमिक वर्ग होगा. उसके बाद 15 दिन का संघ शिक्षा वर्ग होगा.
संघ की ओर से तय किया गया है कि अहिल्या बाई होलकर जिन्होंने सामाजिक भेदभाव को मिटाने और समाज को परिष्कृत करने में अपनी महती भूमिका निभाई शताब्दी वर्ष में उनके विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का काम संघ के स्वयंसेवक अपने तरीके से करेंगे. स्वयंसेवक यह लक्ष्य लेकर चलेंगे कि जिस तरह अहिल्या बाई होल्कर ने पिछड़े समाज से आते हुए समाज के अंतिम वर्ग तक सद्भावना और राष्ट्र निर्माण के कार्य में योगदान दिया उसका संदेश जन-जन तक पहुंचे.
केरल में होगी 31 अगस्त को बैठक
आने वाले समय में संघ के सभी अनुसंगी की इकाइयों की महत्वपूर्ण बैठक 31 अगस्त को केरल में होगी. इसमें चुनावी दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता राष्ट्र निर्माण के लिए हो पाए. ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत कर पाए. ऐसा संघ का शुरुआती दौर से लक्ष्य रहा है. लोकसभा के चुनाव में भी इसके लिए स्वयंसेवकों ने कार्य किया और आगे भी इसके लिए लगातार कार्य जारी रहेगा. केरल की बैठक में इस बात पर विस्तृत दिशा-निर्देश भी तय किया जाएगा.