Ranchi : राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर शनिवार को रिम्स में वॉकथान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया गया। इसमें शामिल मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता का संदेश दिया। स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गेनाईजेशन (सोटो) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वॉकथान में शामिल छात्रों ने रिम्स परिसर स्थित राजेन्द्र पार्क से शुरू होकर डेंटल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक होते हुए पूरे अस्पताल परिसर में भ्रमण किया। पोस्टर, बैनर और नारों के जरिए लोगों को आगे आकर अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि किसी जरूरतमंद को जीवनदान दिया जा सके। अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सोटो द्वारा रिम्स के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में संकल्प लेने के लिए आम जनता को प्रोत्साहित भी किया गया।