रांची : पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले से 26 पर्यटकों की मौत हो गई है. इसको लेकर पूरा देश मर्माहत है. मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौपने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में झालदा निवासी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट विमान से लाया गया. यहां से मनीष रंजन के पार्थिव शरीर को उनके निवास झालदा एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया गया.
बंगाल के रहने वाले थे मनीष
रांची एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद प्रदीप वर्मा सहित कई भाजपा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी पहुंचे था. नम आंखों से श्रद्धा सुमन स्वरूप पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मनीष रंजन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. उन्होंने रांची में रहकर पढ़ाई पूरी की थी. फिलहाल में तेलंगाना में कार्यरत थे.
माकूल जवाब देगी सरकार
मनीष रंजन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अनुमानिया घटना को जिन्होंने अंजाम दिया है उन्हें और उनके आकाओं को भारत सरकार माकूल जवाब देगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की आड़ में ऐसे लोगों को मदद करने वालों को भी चिन्हित करने की जरूरत है.
दोषियों को सजा दे सरकार
सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की कायराना घटना की जांच त्वरित रूप से चल रही है. इधर मृतक के परिजन घटना से काफी आहत थे. रो-रो कर उनका बुरा हाल था. वे भारत सरकार से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.