रांची : रांची पुलिस ने आजीवन सजा मिलने के बाद फरार वांटेड अपराधी राशिद अंसारी को धर दबोचा है. उसपर आरोप है कि वर्ष 2018 में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित रोस्पा टावर में चावल व्यवसाई नरेंद्र सिंह की हत्या की थी. साथ में 3 लाख रुपये भी लूटी थी. ट्रायल में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. फरार चल रहा था.
चिकू देवा उर्फ समद मेराज भी चढ़ा हत्थे
रांची पुलिस को मिली इनपुट्स के आधार पर फरार रसीद की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ ही वर्ष 2013 में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार डोरंडा थाना क्षेत्र के आरोपी चिकू देवा उर्फ समद मेराज को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों को पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.