Jharkhand : राजधानी रांची के नामकुम में हुई हिंसा और एक युवक की मौत के बाद रांची पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच महिलाओं के साथ कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह है मामला
पूरा मामला 14 मार्च होली की शाम से जुड़ा हुआ है. जब नामकुम रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक शराब दुकान के सामने कुछ युवकों की आपस मे लड़ाई हो गई. उसके बाद जमकर मारपीट हुई. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को संभाला. घटना में संलिप्त लोगों में जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के लोग शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
यह विवाद दोबारा तब बड़ गया जब जोरार बस्ती के लोगों ने खटाल इलाके में हमला बोल दिया. उसके बाद एक बार फिर दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जब भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुचें तो कुछ लोगों ने उन पर भी पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. वहीं, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान सोनू मुंडा नामक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई. मारपीट के बाद उसके सिर पर गंभीर चोटे आई थी. इससे आक्रोशित लोगों ने नामकुम-पुरुलिया रोड को घंटो जाम रखा था.