रांची : खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का निरीक्षण कर आगामी सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन से पूर्व स्टेडियम की सभी बुनियादी संरचनाओं और सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए. साथ ही खेल विभाग को रांची जिला प्रशासन से ग्राउंड जल्द ही हैंडओवर लेकर कार्य प्रारंभ करने को कहा.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मोरहाबादी इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और पूर्व दिए गए निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा.
इसके बाद हाई परफॉर्मेंस सेंटर का दौरा करते हुए उन्होंने तकनीकी संसाधनों और फिटनेस उपकरणों का जायजा लिया और खिलाड़ियों से उनकी जरूरतों की जानकारी ली. साथ ही, खेलगांव परिसर के एथलेटिक्स स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और बैडमिंटन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया.
मंत्री ने JSSPS अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि खेलगांव परिसर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाए. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और विकास से जुड़े कार्यों को भी तेजी से पूरा करने को कहा गया.