रांची : यूनिफॉम सिविल कोड के विरोध में झारखंड में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय के घेराव और प्रदर्शन की घोषणा के बाद रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. अतिरिक्त पुलिस बल के अलावे एहतियात के तौर पर वाटर कैनन और अग्निशमन दस्ते को तैनात किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये भाजपा प्रदेश कार्यालय के कुछ दूरी पर से बैरिकेडिंग की गई है. जहां रैफ व झारखंड पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. नजदीकी थानों को भी अलर्ट किया गया है. विधि व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों की गिरफ्तारी भी किये जाने की बात कही गई है.
सुरक्षा की कमान रांची के सिटी एसपी सुभांशु जैन खुद संभाल रहे है. सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा करते हुये सिटी एसपी ने बताया कि विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा किये जाने वाले घेराव कार्यक्रम को देखते हुये करीब 500 जवानों को क्षेत्र में तैनात किया गया है. गश्त के अलावे रास्ते में पड़ने वाले चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. दो डीएसपी, चार इंस्पेक्टर सहित लाठी पार्टी के जवानों को सुरक्षा के साथ-साथ निगरानी ड्यूटी में लगाया गया है. उपद्रवियों से निपटने के लिये वाटर कैनन, अग्निशमन दस्ते को भी अलर्ट किया गया है.