रेल समाचार ।
संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, तथा संरक्षा में वृद्धि करने के लिए भारतीय रेल हमेशा प्रयासरत है |
गाड़ियों की संरक्षा पूर्ण परिचालन के लिए नियमित अंतराल में निरीक्षण एवं सेफ्टी ऑडिट किया जाता है |
सेफ्टी ऑडिट को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट किया जाता है, जिसमें जोनल स्तर के अधिकारी अन्य जोन
में जाकर सेफ्टी ऑडिट करते हैं तथा वहां की कार्यप्रणाली को देखते हैं एवं आवश्यकता के अनुसार दिशा निर्देश देते हैं |
इसी क्रम में 14जूलाई को पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी चेतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट के तहत
रांची रेल मंडल का सेफ्टी ऑडिट किया गया |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) मनीष कुमार एवं शाखा अधिकारी तथा पूर्व रेलवे के मुख्य विद्युत वितरण
अभियंता संजय सिंघल, मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक सौमित्र बिस्वास, मुख्य सिविल इंजीनियर पार्थ सारथी भट्टाचार्य, चीफ मोटिव
पावर इंजीनियर पी बालसुन्दर, मुख्य अभियंता (योजना एवं डिजाइन) राजीव गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे |
निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने सर्वप्रथम प्रातः 09:30 बजे रांची रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग तथा रांची
यार्ड के पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग का विस्तृत निरीक्षण किया इसके पश्चात राँची तथा नामकुम रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित मानव सहित समपार
फाटक संख्या MH-27 का एवं टाटीसिलवे तथा गंगाघाट रेलवे स्टेशन के बीच कर्व संख्या 74 एवं मानव सहित समपार फाटक संख्या
MH-16 का निरीक्षण किया | तत्पश्चात निरीक्षण दल द्वारा गंगाघाट तथा जोन्हा रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित पुल संख्या 269, जोन्हा तथा
किता रेलवे स्टेशन के बीच पुल संख्या 241 एवं मूरी रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया |
प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने रांची रेल मंडल पर संरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा संतुष्टि व्यक्त की एवं जहां
सुधार की आवश्यकता है वहां सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया
कि रेल परिचालन में संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहें
निरीक्षण के दौरान रांची रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) बम बम पांडे , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आदित्य कुमार
चौधरी, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) ए आर दास, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बलराम प्रसाद साहू, वरिष्ठ मंडल सिग्नल
एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, मंडल संरक्षा अधिकारी एस हलदर, अन्य शाखा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
उपस्थित थे ।