Jharkhand : रांची रेल मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों तथा स्टेशनों पर गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान “ऑपरेशन नारकोस” के तहत चलाया जा रहा है. उसी क्रम में बीते दिन शाम लगभग 7.00 बजे आरपीएफ रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में हटिया स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट हटिया, आरपीएफ रांची की फ्लाइंग टीम और जीआरपी हटिया द्वारा संयुक्त जांच की गई. (नीचे भी पढ़ें)
चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर 02 ट्रॉली बैग, 02 पिट्ठू बैग और 01 बैग कुछ भारी चीज पड़ी हुई दिखाई पड़ी, जिसका कोई वारिस आसपास में नहीं था. यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से उक्त बैग के बारे में पूछा गया लेकिन कोई भी दावेदार के रूप में सामने नहीं आया. संदेह होने पर सभी पांच बैग को एक-एक करके खोला गया और पाया गया कि उनमें गांजा जैसा कुछ लपेटा हुआ था. बाद में सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मारिजुआना के 20 पैकेटों का डीडी कीट से परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव पाया गया तथा पैकेट का वजन करने पर कुल 41.00 किलोग्राम गाँजा पाया गया, जिसका अनुमानित कीमत 4,10,000 रुपये पाया गया जिसे उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में एएससी, रांची अशोक कुमार सिंह द्वारा जब्त कर लिया गया.