रांची : फैटी लीवर की समस्या से मुक्त करने की दिशा में रांची ने आज अपना पहला कदम बढ़ाया है. रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने रांची सदर अस्पताल में इस समस्या से निदान के लिए काम करना शुरू कर दिया है. विश्व की सबसे आधुनिक मशीन के द्वारा रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता को नि:शुल्क स्क्रीनिंग की जानी है. इसी के तहत रांची के सदर अस्पताल में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया.
मोटापे से बढ़ रही ब्लड प्रेशर, शुगर कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक व किडनी की समस्या
मौके पर संजय सेठ ने कहा कि फैटी लिवर आज देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. लीवर को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. मोटापे की वजह से ब्लड प्रेशर, शुगर कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक और किडनी की समस्या बढ़ती जा रही है. देश को निरोग रखना है तो फैटी लीवर के प्रति सजग और सचेत होने की जरूरत है. फैटी लीवर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर मेडिकल वैन जाएगी. पैथोलॉजी से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.