रांची : रांची में राज्यस्तरीय जनसेवक समागम का आयोजन किया गया. मौके पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. उन्होंने समागम में जनसेवक की समस्याओं को सुना और इसके निराकरण का भरोसा भी दिया. मंत्री ने कहा कि राज्य में जनसेवकों की अहम भूमिका है. इनकी नियुक्ति भी कृषि विभाग के द्वारा की गई है.
कृषि विभाग की योजना धरातल पर हो रही प्रभावित
इनकी स्थापना ग्रामीण विकास पंचायती राज में कर दिया गया. इन्हें कृषि छोड़कर अन्य कार्यों में लगा दिया जाता है. इस वजह से कृषि विभाग की योजना धरातल पर प्रभावित हो रही है. झारखंड राज्य जनसेवक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग ने यदि किसी व्यक्ति को बहाल किया है तो उसकी प्राथमिकता कृषि विभाग के कार्य का निष्पादन करना है. कृषि का काम नहीं करवा कर अन्य कार्यों में हमें लगा दिया जाता है. मंत्री ने मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.