Ranchi : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए सीआपीएफ के अस्सिटेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा। शहीद शशि भूषण का पार्थिव शरीर विमान से रांची एयरपोर्ट लाया गया जहां सीआरपीएफ के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद जांबाज शशि भूषण तिर्की के पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ और 133 बटालियन ले जाया गया जहां श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ। यहाँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैंस मौजूद रहे। सीआरपीएफ 133 बटालियन में सीएम और गवर्नर के अलावे सभी उच्च अधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर रांची स्थित आवास पर लाया गया जहां पूरे सम्मान और विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के कारण हरकत में शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए थे। नक्सली शहीद अधिकारी की बुलेट प्रूफ जैकेट और एक-47 रायफल लूट ले गए। शहीद शशिभूषण तिर्की मूल रूप से सिमडेगा जिले बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे। इस घटना के बाद से उनके गांव में भी मातम का माहौल है। शहीद शशि भूषण तिर्की रांची में रहकर पढ़ाई की थी।