रांची : कोकर चौक स्थित गुंजा रेडिमेड एंड जायसवाल स्टोर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान की छत पर लगे एस्बेस्टस को तोड़कर अंदर घुसे और वहां से नकदी, चांदी के सिक्के और रेडिमेड कपड़े चुरा ले गए.
दुकानदार बिरेंद्र जायसवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ था. अंदर जाकर गल्ले की जांच करने पर उन्होंने पाया कि वहां रखी लगभग 7 से 8 हजार रुपये की नकदी और चांदी के सिक्के गायब थे. इसके अलावा, कुछ रेडिमेड कपड़े भी चोरी हो गए थे. दुकानदार ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, और जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा. इस चोरी की घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल है. दुकानदारों ने प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।.