रांची : भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक आदिवासी युवक पर लघुशंका किये जाने की मध्यप्रदेश की इस घटना के विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर है. आदिवासियों को अपमानित किये जाने का आरोप लगाकर मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की जा रही है. दूसरी ओर आदिवासी संगठनों ने भी इस घटना का भारी विरोध किया है और रांची में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी संगठनों को सलाह दी है कि उन्हें भाजपा कार्यालय का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एमपी में भाजपा की सरकार है. इस घटना के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. आरोपी के घर को तोड़ा गया है. लेकिन जो लोग भाजपा कार्यालय के घेराव की बात कर रहे हैं, उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर को घेरना चाहिए. उनसे डिमांड करना चाहिए कि झारखंड में 5000 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. उसमें से आधे से अधिक ट्राइबल महिलाएं हैं. हेमंत सोरेन की कर्मभूमि रही दुमका और बरहेट में महिलाओं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया गया. बरहेट में पहाड़ियां महिला को 50 टुकड़ों में काट कर फेंक दिया गया और उनके घर में मुख्यमंत्री गए तक नहीं. उनकी सुधि तक नहीं ली. विरोध तो इस बात का किया जाना चाहिये.