रांची : राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पताल रिम्स में बुधवार को 59वीं शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की. इस दौरान रिम्स में मरीजों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें मृत मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता, वेंटिलेटर बेड की संख्या में वृद्धि और इवनिंग पेड ओपीडी की संभावनाएं शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार रिम्स को एक उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सर्कार का लक्ष्य है, इसके लिए हर स्तर पर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि रिम्स में निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की दिशा में इवनिंग पेड ओपीडी शुरू करने की संभावनाओं की जांच की जाए. साथ ही, मरीजों और उनके परिजनों के साथ संवेदनशील और मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा.
सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेच्युटी भुगतान, चिकित्सकों की प्रोन्नति, जांच एजेंसियों और मॉड्यूलर ओटी के लंबित भुगतान की स्वीकृति, निविदा प्रक्रिया का सख्त पालन, अंगदान करने वाले मरीजों के अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता व निःशुल्क शव वाहन की व्यवस्था जैसे मानवीय फैसले लिए गए. ट्रॉमा सेंटर व ICU में वेंटिलेटर बेड बढ़ाने, नए पदों पर संविदा नियुक्ति, OPS लाभ, सुरक्षा सुदृढ़ीकरण, अनुबंध कर्मियों के समायोजन की पहल, PET स्कैन सुविधा, प्रशिक्षु नर्सों का मानदेय बढ़ोतरी और सीनियर रेजिडेंट्स की बहाली पर भी निर्णय हुआ. साथ ही निजी प्रैक्टिस पर रोक के लिए इवनिंग पेड ओपीडी शुरू करने की संभावनाओं की जांच के निर्देश भी दिए गए.
यह थे बैठक में मौजूद
बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार, कांके विधायक सुरेश बैठा समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.