Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में 16 मई से चार जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इस अवधि में नौ दिन वेकेशन कोर्ट बैठेगी। वेकेशन कोर्ट में सुबह नौ बजे से फिजिकल सुनवाई होगी। सभी दिन एकलबेंच बैठेगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर खंडपीठ भी बैठेगी। जिन मामलों की खंडपीठ में सुनवाई जरूरी होगी और मेंसनिंग में इसे स्वीकार करने के बाद खंडपीठ का गठन किया जाएगा। वेकेशन कोर्ट में अत्यंत जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी। इसमें जमानत की नयी याचिकाएं, जिस मामले में स्थग्नादेश की जरूरत होगी और जिसमें स्थग्नादेश की अवधि बढ़ाने की जरूरत होगी उसे ही सूचीबद्ध किया जाएगा। वेकेशन कोर्ट 17, 18, 20, 23, 25, 27, 30 मई तथा एक और तीन जून को बैठेगी।