रांची : युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक राजधानी रांची के प्रेस क्लब में हुई. बैठक में लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि अंबेडकर जयंती के दिन युवा कांग्रेस कमेटी मानव शृंखला बनाकर संदेश देगी.
युवाओं को जागरूक करने का निर्णय
राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा. समीक्षा बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल तिवारी समेत युवा कांग्रेस के कई लोग शामिल थे.