जमशेदपुर : मिसेज इंडिया इंटनेश्नल का खिताब जितने वाली रानी ठाकुर और कोरोना वरियर्स का काम करने वाले डॉ. राजेश कुमार को झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया सम्मानित। दोनों पति-पत्नी हैं और रविवार को वे पूर्व सीएम के आवास पर मिलने के लिए गए हुए थे। यहां पर दोनों को रघुवस दास ने सम्मानित किया।
रानी ठाकुर रविवार को ही पहुंची शहर
कानपुर में आयोजित मिस इंडिया इंटरनेश्नल का खिताब जीतक रानी ठाकुर शहर पहुंची हैं। मौके पर रघुवर दास ने दोनों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि रानी ठाकुर और डॉ. राजेश कुमार ने देश-राज्य और शहर का नाम रोशन किया है। इससे वे गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।