जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला से डोमजुड़ी नदी के किनेरे सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार थाना में मामला दर्ज किया. मामले में साकची गुरुद्वारा के पास रहने वाले सत्यवान तराई, डोमजुड़ी के भरत बारी और सुकुमार बारी को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घटना 29 नवंबर 2022 की है. मामले के अनुसार घटना की शाम साढ़े चार बजे महिला डोमजुड़ी नदी के पास गई थी. इस बीच ही आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस का कहना है कि मामला जांच का विषय है. प्रथम दृष्टयः यह बात सामने आई है कि सत्यवान तराई की बेटी से महिला के बेटे ने दुष्कर्म किया था. अभी उसका बेटा जेल में है. संभवः उसी का प्रतिफल निकालने की नियत से यह कहानी बनाई गई है. फिलहाल, तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.