पूर्वी सिंहभूम : रसूनचोपा पंचायत के आधा दर्जन गांव के सैकड़ों कार्डधारियों ने पोटका चौक से रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान राशन दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक 5 माह का अनाज नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना भी दिया.
प्रत्येक माह ले रहा है फिंगर प्रिंट
हिमांशु सरदार, भारती सरदार एवं सुधनी सरदार का कहना था कि लगातार 5 माह से महिला समिति की ओर से ईपोस मशीन में फिंगरप्रिंट लिया गया, लेकिन अनाज नहीं दिया गया. कार्डधारियों के सब्र का बांध जब टूट गया तो वह गांव से प्रखंड पहुंचे थे.