जमशेदपुर : उद्योग जगत में अपनी अमिट पहचान बनाने वाले टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा (86) का निधन हो गया. वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. सामाजिक कार्यों और चैरिटी के लिए अपनी अलग पहचान वाले रतन नवल टाटा की उम्र 86 साल की थी. रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में कई उपलब्धियां हासिल की थी. शायद कुछ शब्दों में उन्हें बयान कर पाना नामुमकिन है. वे ना केवल एक सफल कारोबारी थे बल्कि एक शानदार लीडर, दानवीर और लाखों लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक भी बने हुए थे.
पूरे देश में शोक की लहर
रतन टाटा के निधन के बाद पूरे देश में ही शोक की लहर है. इधर जमशेदपुर में भी ठीक उसी तरह का माहौल है. आज लोग उन्हें ही याद कर रहे हैं. खासकर मजदूर वर्ग में शोक की लहर है. आज लोग उनके किए गए कार्यों को ही याद कर रहे हैं.