पूर्वी सिंहभूम : हेंसल आमदा पंचायत अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र वर्गीकोचा में पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी और सीओ निकिता बाला की ओर से रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. रात्रि चौपाल के माध्यम से लोगों की जन समस्याएं सुनी गई.
ग्रामीणों ने दीप प्रज्वलित कर 25 मई को होने वाले मतदान में शामिल होकर गांव के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा वोट करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने लोगों को 25 मई के दिन सभी कार्य छोड़कर मतदान करने की अपील की गी. उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आपका एक वोट एक सुयोग्य उम्मीदवार का चयन कर सकता है. इसलिए आप मतदान अवश्य करें.
सीओ ने क्या कहा
सीओ निकिता बाला ने कहा कि वोट करना आपका अधिकार है. इसका प्रयोग अवश्य करें. अपने मनपसंद उम्मीदवार का चयन करें. इस बीच लोगों ने भी हाथ उठाकर कहा कि हम जरूर वोट करेंगे. अपने वोट से उम्मीदवार का चयन भी करेंगे.