जमशेदपुर : सरकारी स्कूलों को खोलने के बाद झारखंड सरकार के आदेश पर सोमवार को सभी प्राइवेट स्कूलों को खोल दिया गया है। पहले चरण में सिर्फ दशवीं, ग्यारहवी और 12वीं की स्कूलों को ही खोले गए हैं। स्कूलों को खोलने के साथ ही इसमें कोविड नियमों का भी पालन कराया जा रहा है। स्कूल में प्रवेश करने के पहले गेट पर ही उन्हें रोककर हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है। यह नियम सिर्फ बच्चों पर ही नहीं बल्कि स्कूल के शिक्षकों पर भी लागू किया गया है।
मास्क पहनकर पहुंचे थे स्कूली बच्चे
स्कूलों में बच्चे मास्क पहनकर पहुंचे हुए थे। क्लास लगने के बाद एक बेंच पर सिर्फ एक छात्र को ही बैठाया गया। स्कूल में अत्यधिक बात करने पर भी रोक लगाया गया है। पूरी सावधानी से स्कूली बच्चों को स्कूल में रहने के लिए कहा गया है।
अभिभावकों के भी चेहरे खिले
स्कूलों को खोल दिए जाने से अभिभावकों के भी चेहरे खिल गए हैं। 24 मार्च से ही कोरोना को लेकर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। उसके बाद से स्कूली बच्चे घर में रहकर बोर हो गए थे। स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे भी खिल गए हैं। अब नर्सरी से लेकर कक्षा नवम तक के छात्र भी स्कूल खुलने की प्रतिक्षा कर रहे हैं।