झारखंड : सूबे के पलामू सदर प्रखंड के कौड़िया के तेलियाबांध के रहने वाले रवि मेहता ने ड्रीम 11 में 3 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. आईपीएल 2025 के इस सीजन में लाखों लोगों ने अपनी किस्मत आजमायी था. रवि ने मात्र 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीती है.
मजदूर का है बेटा
रवि की बात करें तो वह मजदूर का बेटा है और घर के सामने एक किराने की छोटी सी दुकान चलाता है. उसकी जीत की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग उसे बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. रवि के अनुसार वह ड्रीम 11 में 5 लाख रुपये से भी ज्यादा हार चुका है. बावजूद उसने अपनी हार नहीं मानी थी. 8 साल के बाद उसे एक बार सफलता हाथ लग गई है.
व्यवसाय में लगाएगा रुपये
ड्रीम 11 से मिलने वाले रुपये को वह व्यवसाय में लगाएगा. उसका कहना है कि पहले तो वह जमीन खरीदेगा. इसके बाद व्यवसाय करेगा. 9 अप्रैल को उसने गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में टीम बनायी थी. इसमें उसने 49 रुपये लगाए थे और 3 करोड़ रुपये जीत लिए.
माता-पिता ने क्या कहा
रवि मेहता के माता-पिता ने कहा कि उन्हें जानकारी में है कि वह ड्रीम 11 में रुपये लगाया करता था. वह काफी रुपये भी हार चुका है और वे लोग मना भी करते थे. लेकिन वह मानता नहीं था. अब जबकि उसने 3 करोड़ की राशि जीत ली है जब परिवार के लोग बेहद खुश हैं.
ऑनलाइन सट्टा नहीं है ड्रीम 11
वैसे कहा जाए तो ड्रीम 11 को अधिकांश लोग ऑनलाइन सट्टा बताते हैं, लेकिन यह लीगल फैंटेसी गेमिंग है. भारत के कुछ राज्यों में छोड़कर बाकी राज्यों में इसके लिए परिमिशन दिया गया है.