जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की अंग सैन्य मातृशक्ति की जिला इकाई प्रबंधन कार्यसमिति के पुनर्गठन हेतु, जिले के सभी मातृशक्तियों की एक आम सभा का आयोजन किया गया. यह बैठक मंगलवार को तुलसी भवन में सम्पन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री सुबेदार अखिलेश मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह एवं प्रदेश सचिव चुन्नू कुमार मौजूद थे. आमसभा की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रोटरी क्लब ने टाटानगर स्टेशन के लिए रेलवे को सौंपा 20 गुणा 30 फीट का विशाल राष्ट्रीय ध्वज
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
अनुपमा सिंह को इस आम सभा का सभापति चुना गया एवं लगभग 45 की संख्या में जिले के पूर्वसैनिक सदस्यों एवं सैन्य मातृशक्ति ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा अपने जिले के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया. सर्वसम्मति से जिलाअध्यक्ष रूबी सिंह, जिला महामंत्री विनीता सिंह एवं कोषाध्यक्ष रीना सिन्हा को चुना गया. पूरी आमसभा ने जयहिन्द के जयघोष के साथ पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से समर्थन, स्वागत एवं अभिनंदन किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी एवं सैन्य मातृशक्ति, जमशेदपुर जिला इकाई के प्रबंधन कार्यसमिति के गठन पर अपनी आधिकारिक मुहर लगाई.
अन्य जिलों में भी जल्द गठित होगी कमेटी
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने पूर्वसैनिक सदस्यों से आह्वान किया कि सैन्य मातृशक्ति, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जमशेदपुर जिला इकाई के प्रत्येक सदस्य अपने एकत्रित प्रयास से राष्ट्रहित, समाजहित एवं सैन्यहित के ध्येय पथ पर चलते हुए संगठन को परम वैभाव की ओर ले जाने का सतत प्रयास करेंगे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष से आग्रह किया कि कई अन्य जिले में भी सैन्य मातृशक्ति संगठन का शीघ्र गठन किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने आम लोगों के बीच निःशुल्क बांटा तिरंगा झंडा
यह रहे कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव, सैन्य मातृशक्ति की प्रदेश प्रतिनिधि पूनम मंजुला बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थीं. सैन्य मातृशक्ति की जिला इकाई में मंजुला, पूनम, भावना, रूबी सिंह, कंचन, विनीता, नीता शर्मा, अनुपमा सिंह, जूली सिंह, संगीता, वीणा, नेहा वर्मा, अंजू सिंह, सुनीता सिंह, शर्मीला, सुनीता, शकुंतला, रीता मिश्र, पूनम सिन्हा, शालिनी, पूनम, खुशबू, श्वेता, मंजू देवी आदि शामिल है.