JHARKHAND WEATHER : झारखंड के कोल्हान, पलामू और गढ़वा में मौसम विभाग की ओर से 13 जून को लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. रांची, चतरा और लातेहार में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर 13 जून को एक बार फिर से गर्मी झुलसाने वाली है. लू की थपेड़ों से लोगों को खुद को बचाना होगा.
झारखंड मौसम विभाग के अनुसार अगले 17 जून तक मौसम के अंगड़ाई लेने की आशंका है. वैसे मॉनसून की दस्तर 15-16 से ही होने वाली है. बावजूद 16 जून तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
डालटनगंज का पारा है सबसे उपर
डालटनगंज की बात करें तो वहां का पारा सबसे ज्यादा 45.6 पर है. इसी तरह से राजधानी रांची का पारा 40.2 पर है और जमशेदपुर का 44 डिग्री पर है. रामगढ़ के गोला में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है.
देश के पश्चिमी भाग से आ रही गर्म लहर
मौसम विभाग का कहना है कि देश के पश्चिमी भागों से गर्म लहर के आने से हीटवेव की समस्या उत्पन्न हुई है. अब तो पूरे झारखंड में ही हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.