जमशेदपुर। प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत देश से टी.बी. के समूल नाश के लिए टी. बी. मरीजों को पोषण सहयोग देने के कार्यक्रम के आठवीं कड़ी में आज रेड क्रॉस भवन, साकची में 100 टी. बी. मरीजों को पोषण सहयोग प्रदान किया गया। टी. बी. मरीजों को पोषण सहयोग प्रदान करने के लिए इस माह निक्षय मित्र के रूप में सहयोग प्रदान करने वाले छगनलाल दयालजी सन्स के श्री कौशल आडेसरा, मारवाड़ी महिला मंच की ओर से प्रान्तीय अध्यक्ष मंजू खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष वीणा अग्रवाल, जिला सचिव सीमा अग्रवाल तथा समाजसेवी एवं रेड क्रॉस सदस्य पूरबी घोष मुख्य रूप से उपस्थित थीं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में निक्षय मित्रों का सहयोग हमेशा रहा है, जिसके कारण इस जिले ने इस कार्यक्रम को सबसे पहले शुरु किया और आज आठवें पायदान को पूरा कर रहे हैं, जिसके तहत अब तक टी. बी. मरीजों को आठ महीने का पोषण सहयोग के साथ साथ विटामिन की खुराक भी प्रदान की जा चुकी है। कार्यक्रम में सभी ने प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी टी.बी. मुक्त भारत अभियान की परिकल्पना की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है। आज रेड क्रॉस भवन में जिला टी.बी. उन्मूलन विभाग के श्री आजाद प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, गंगाधर महतो ने उपस्थित रहकर टी. बी. मरीजों को संयोजित किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने का आग्रह किया है ताकि आने वाले दिनों में पोषण सहयोग के तहत जरूरतमंद टी.बी. मरीजो को पोषण सहायता प्राप्त होता रहे।