गाजियाबाद : बहन की ननद और नंदोई ने पांच लाख रुपये मूल्य की जेवर चुराने की आशंका पर रिश्तेदार की ही पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना में दूसरा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल है जिसक इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मामले में कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
अंबाला बागू कॉलोनी के रहनेवाले रमेश कुमार 19 जून का बेटा अभिषेक (6) का जन्मदिन मना रहे थे. जन्मदिन में अपने रिश्तेदारों को बुलाया था. रमेश की पत्नी हिना का भाई शाहरूख, पत्नी सानिया (30) साली समीना भी पहुंचे हुये थे.
पार्टी के बाद घर लौट गये थे रिश्तेदार
19 जून की देर रात पार्टी समाप्त होने के बाद सभी रिश्तेदार अपने-अपने घर को लौट गये थे. इस बीच 20 जून की सुबह रमेश और हीना को पता चला कि अलमारी से 5 लाख रुपये मूल्य के जेवर गायब है. इसक बाद सभी रिश्तेदारों को बारी-बारी से फोन कर यह कहकर बुलाया कि बहन सानिया और जीजा शाहरूख का एक्सीडेंट हो गया है. दोनों की हालत काफी नाजुक है.
लाठी, डंडा और रॉड से की पिटायी
घर पर पहुंचते ही रमेश और हीना ने समीना और सानिया की लाठी, रॉड और डंडे से पिटायी शुरू कर दी. दोनों की रातभर इतनी पिटायी की गयी थी कि समीना रात को ही दम तोड़ दिया था. इस बीच सानिया गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
तेज आवाज में बजा रहे थे गाने
घर में समीना और सानिया की पिटायी करते समय घर के लोग तेज आवाज में गाने बजा रहे थे, ताकि पड़ोसियों को घटना की भनक नहीं लगे. 21 जून की सुबह पड़ोसियों को आशंका होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने घर से समीना का शव बरामद किया. जबकि सानिया की हालत गंभीर थी.
इनपर हुआ है हत्या का केस
घायल सानिया ने रमेश के अलावा रमेश की पत्नी हीना, बेटा सन्नी, दोस्त हिमांशु, साढ़ू नौशाद, माजिद, रिश्तेदारों में ईशान उर्फ जीशान और रूखसार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में कहा गया है कि जबतक समीना ने दम नहीं तोड़ दिया गया तबतक उसकी पिटायी की गयी थी.