Jamshedpur : सुंदरनगर थाना अंतर्गत कदमडीह में दो दिनों पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए दंपति के परिजनों ने मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर सुन्दरनगर मुख्य सड़क जाम कर दिया। मुआवजे पर सहमति नहीं बनने पर आक्रोशित लोग शवों को लेकर सड़क पर उतर आये और प्रदर्शन किया व आक्रोश जताया। इस दौरान लोग सुंदरनगर पुलिस और रैफ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। सड़क जाम करने के पहले राजदोहा के लोगों ने थाने में वार्ता भी की थी, लेकिन सहमति नहीं बनी। इसके बाद परिजन हंगामा करते हुये थाना से बाहर निकल गये और रोड जाम कर दिया। वार्ता के दौरान यह तय किया गया कि डेढ़ लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जायेगा। यह बात सुनते ही जादूगोड़ा राजदोहा के लोग भड़क गये और वार्ता से बाहर निकल गये। मृतक के परिजनों ने 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब मुआवजा नहीं दिया जाता है तबतक वे सड़क पर ही रहेंगे। आक्रोशित लोग पुलिस के रवैये से भी नाराज दिखाई दिए। फ़िलहाल पुलिस सभी को समझाने में जुटी है। बता दे कि रविवार को सीआरपीएफ के एएसआई की कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों पति पत्नी की मौत हो गई थी।