रांची : झारखंड में मॉनसून 19 जून की शाम को प्रवेश कर चुका है और मॉनसून के प्रवेश करते ही लोगों को राहत मिलने लगी है, लेकिन डालटेनगंज का पारा मंगलवार को 44.8 डिग्री पर है. वहां पर लू की थपेड़े चल रहे हैं. डालटेनगंज के लोगों को राहत अगले 2-3 दिनों के बाद ही मिल सकती है. मंगलवार की बात करें तो सुबह से ही हवायें चल रही है. धूप खिली हुई है, लेकिन लू की थपेड़ों से लोगों को राहत मिल रही है. अब तो लोग बस बारिश के होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
