चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल में सोमवार का दिन हादसों भरा दिन रहा. सोमवार रात 3 बजे बांसपानी में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दोपहर एक बजे फिर एक बार एक और मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी। इस बार यह हादसा खनन बहुल क्षेत्र नोवामुंडी रेलवे स्टेशन के यार्ड में हुआ।
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के डब्बे
बताया जाता है की मालगाड़ी अनलोड होने के बाद खाली मालगाड़ी नोवामुंडी स्टेशन के यार्ड में प्लेस हो रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी को पीछे करने के क्रम में गार्ड बोगी पटरी के अंतिम क्षोर से टकरा गयी। इस हादसे में गार्ड बोगी सहित एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। मालगाड़ी खाली थी इसलिए इसमें गार्ड मौजूद नहीं था अन्यथा यह एक बड़ा हादसा भी साबित होता जिसमें लोगों के हताहत होने की भी आशंका होती। इस घटना के बाद चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन और क्रेन को नोवामुंडी के लिए रवाना हो गयी. रेलवे अधिकारी और रेलकर्मी मौके पर पहुँच पटरी को दुरुस्त करने की कवायद में जुटे हैं।
दुर्घटना होने से रेलवे को हो रहा नुक्सान
खनन बहुल ईलाके में लगातार मालगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल मंडल को होने वाले आर्थिक नुकसान में भी इजाफा हो रहा है। इधर रेल मंडल ने दोनों हादसे के बाद बचाव राहत कार्य के साथ साथ दोनों हादसे की जांच भी शुरू कर दी है। एक दिन में दो रेल हादसे चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। आखिर रेल हादसे क्यों हो रहे हैं और इसकी प्रमुख वजह क्या है इसको तलाशना और गलतियों को सुधारना रेल मंडल के लिए बेहद जरुरी हो गया है।