चाईबासा : कोलकाता में रेलवे कार्यालय भवन पर आग लगने की वजह से ठप्प पड़ा रिजर्वेशन सिस्टम को रिस्टोर कर लिया गया है। प्रोक्सी सर्वर के द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में रिजर्वेशन टिकट बनाने का काम फिर से चालू हो गया है। कल देर शाम से आग लगने के बाद पूरे उत्तर भारत में रिजर्वेशन सिस्टम ठप्प पड़ गया था। टिकट बनाने और चार्टिंग का काम नहीं हो पा रहा था। रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर
डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने कहा की मंडल अपने यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना भी प्रकट की और कहा की इस भीषण आग से जानमाल का तो नुकसान हुआ ही है। पूरा डाटा बैंक में भी रेलवे का डिस्टर्ब हो गया है। आग लगने के बाद रेल यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपातकाल में सफ़र के लिए टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। यात्री चाहकर भी अपनी टिकट कैंसिल नहीं करवा पा रहे थे।