सरायकेला : सरायकेला जिले मे विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को उत्कल दिवस मनाई गई. इस दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोपाबंधु दास की प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हें आदर्श मानते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. जिला मुख्यालय सरायकेला के गोपाबंधु चौक पर उत्कल सम्मेलनी द्वारा उत्कल दिवस पर संगठित होकर उड़िया भाषा के संरक्षण को लेकर कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया. मौके पर उत्कल सम्मेलनी के ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी एवं उड़िया शिक्षक संघ से जुड़े उड़िया शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. इस मौके पर प्रखंड कमेटी के सभापति सुदीप पटनायक, उपसभापति चिरंजीव महापात्र, जिला कमेटी के उपाध्यक्ष बद्रीनारायण दारोघा, काशीकर, संजय पति, मनी ज्योतिषी, दुखु साहू, रामप्रसाद, चित्रा पनायक,मनबोध, चंद्रशेखर, ओडिया शिक्षक संघ के अध्यक्षा संध्या रानी कर, रीतारानी नंद, झुना कर, ज्योत्सना महापात्र, मौसमी होता, अर्चना दुबे, रश्मिता दाश, गीतांजलि मोहंती रूपम राणा शक्तिपति आदि ओड़िआ- शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.