जमशेदपुर।
टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर खानपान सुविधा बढ़ेगी. इससे लेकर प्लेटफार्म, विश्रामालय, टिकट केंद्र, हॉल समेत बर्मामाइंस सेकेंड गेट पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल खोलने की तैयारी है. स्टॉल खोलने को लेकर चक्रधरपुर मंडल सर्वे करा रहा है.
इसके लिए मंडल स्तर पर चार वाणिज्य निरीक्षक और कैटरिंग इंस्पेक्टर की टीम बनी है. पहले चरण में चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन पर सर्वे कराया जा रहा है. दूसरे चरण में आदित्यपुर, चाईबासा व अन्य स्टेशनों पर सर्वे होगा. फिलहाल मुख्यालय ने स्टॉल सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार तक मांगी है. मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन पर अभी अमूल, सुधा समेत अन्य ब्रांड के 11 स्टॉल हैं लेकिन बर्मामाइंस सेकेंड गेट, टिकट केंद्र व विश्रामालय में खानपान सुविधा शुरू नहीं हुई है. इससे ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को दिक्कत होती है. विश्रामालय, टिकट केंद्र व हॉल में स्टॉल की सुविधा होने से यात्रियों को प्लेटफार्म पर नहीं जाना पड़ेगा.
रेस्टोरेंट ऑन व्हील का हुआ सर्वे
बर्मामाइंस गेट पर ट्रेनों के जर्जर कोच में रेस्टोरेंट ऑन व्हील का सर्वे टाटानगर के वाणिज्य व खानपान अधिकारियों ने किया है. इससे चक्रधरपुर मंडल में जल्द रेस्टोरेंट ऑन व्हील संचालन के लिए टेंडर निकलने की उम्मीद है. इससे कंडम कोच को आकर्षक रूप देकर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था कैटरर को करनी होगी, ताकि यात्री ट्रेन का इंतजार करने के साथ चाय व नाश्ते का आनंद ले सकें.