बोकारो : धनबाद की एसीबी टीम ने आज सुबह बोकारो अंचल में छापेमारी कर राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. उसे रंगेहाथों गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम सीधे रांची लेकर चली गई. रांची में ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नाम सुधारने के लिए मांगा था रुपये
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अपना ऑनलाइन नाम सुधारने के लिए राजस्व कर्मचारी ललन कुमार के पास गया हुआ था. इस बीच ललन ने उनसे 20 हजार रुपये की डिमांग कर दी. इसके बाद रुपये नहीं देने पर बार-बार फोन कर प्रताड़ित किया जा रहा था. वादी रुपये नहीं देना चाहते थे. ऐसे में अंततः वे मामले को लेकर एसीबी थाने में पहुंचे और लिखित शिकायत की थी. इसके बाद ही एसीबी टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई.