रांची : राइजिंग राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन राजधानी रांची में किया गया. इसमे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने झारखंड के प्रवासी मारवाड़ी और राजस्थानी व्यवसायियों व उद्योगपतियों से राजस्थान आने व निवेश करने का आग्रह किया. भजनलाल शर्मा देश के सभी शहरों में प्रवासी राजस्थान और उद्योगपति से मुलाकात कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान के बुकलेट का लोकार्पण किया.
सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान प्रवासी इंडस्ट्रियल मीट में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि झारखंड एक पवित्र भूमि है. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. झारखंड सबसे पहले 2003 में आया. उस संगठन से जुड़ा हुआ था. उसके बाद लगातार हर चुनाव में मेरा झारखंड आना हुआ. हमने 7 इंडस्ट्रियल एरिया बनाने का काम किया है. बहुत बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित किया. राजस्थान को सभी तरह से रोड कनेक्टिविटी बनाने के लिए कई परियोजना का शिलान्यास और काम जारी है.
राजस्थान में तैयार होगा तीन एयरपोर्ट
राजस्थान में तीन एयरपोर्ट तैयार होने वाला है. हर प्रदेश में राजस्थान का एक गेस्ट हाउस होगा. राजस्थान में सबसे अच्छा पर्यटन है. राजस्थान में सबसे ज्यादा मिनरल पाया जाता है. 300 करोड़ मंदिरों के लिए दिया. पहला मॉडल खाटू श्याम बाबा के लिए बनेगा. उसके लिए 100 करोड़ रुपये अलग से दिया है.
9 माह में 33 हजार नौकरी दी
राजस्थान में जो संकल्प पत्र में वादा किया था 9 महीने में 50% से ज्यादा वादे को पूरा किया. 9 महीने में 33000 नौकरी दे दी. 1 साल में एक लाख नौकरी बोला था. साल के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी राजस्थान जनता को देंगे. पुष्कर में गुलाबी खेती होती है. जैसलमेर, बाड़मेर में खजूर की होती है. सवाई मानसिंह में अमरूद की खेती. किसी भी क्षेत्र में राजस्थान पीछे नहीं है. आप सभी व्यापारियों से आग्रह करते हैं कि जिस क्षेत्र में आना चाहते हैं आपका स्वागत है. आपकी पूरी सहयोग पूरी सहायता की जाएगी जाएगी. चुनाव से पहले रांची से जयपुर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंच पर ही बात की. रांची से जयपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के लिए मैं मंत्रालय में बात करूंगा और जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करूंगा.